Skip to content Skip to footer

जो मनुष्य गृहारम्भ या गृहप्रवेश के समय वास्तु पूजा करता है, वह आरोग्य, पुत्र, धन और धान्य प्राप्त करके सुखी होता है ।

  • मेष राशि के सूर्य में गृहारम्भ करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है ।
  • वृष राशि के सूर्य में गृहारम्भ करने से धन की वृद्धि होती है ।
  • मिथुन राशि के सूर्य में गृहारम्भ करने से मृत्यु होती है ।
  • कर्क राशि के सूर्य में गृहारम्भ करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है ।
  • सिंह राशि के सूर्य में गृहारम्भ करने से सेवकों की वृद्धि होती है ।
  • कन्या राशि के सूर्य में गृहारम्भ करने से रोग होता है ।
  • तुला राशि के सूर्य में गृहारम्भ करने से सुख होता है ।
  • वृश्चिक राशि के सूर्य में गृहारम्भ करने से धन की वृद्धि होती है ।
  • धनु राशि के सूर्य में गृहारम्भ करने से हानि होती है ।
  • मकर राशि के सूर्य में गृहारम्भ करने से धन प्राप्त होता है ।
  • कुम्भ राशि के सूर्य में गृहारम्भ करने से रत्न लाभ होता है ।
  • मीन राशि के सूर्य में गृहारम्भ करने से रोग तथा भय होता है ।
  • मेष, वृष, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक, मकर और कुम्भ–इन राशियों के सूर्य (संक्रांति) में गृह निर्माण आरम्भ करना चाहिये ।
  • मिथुन, कन्या, धनु और मीन— इन राशियों के सूर्य (संक्रांति) में गृह निर्माण आरम्भ नहीं करना चाहिये ।
en_USEN