दो परस्पर प्रतिकूल रत्न धारण करने से व्यक्ति को अशुभ फल प्राप्त होता है।
1 माणिक्य के साथ नीलम, लहसुनिया तथा गोमेद नहीं पहनना चाहिये।
2 मोती के साथ-हीरा, पन्ना, नीलम, लहसुनिया तथा गोमेद नहीं पहनना चाहिये।
3 मूंगा के साथ-हीरा, पन्ना, लहसुनिया तथा गोमेद नहीं पहनना चाहिये।
4 पन्ना के साथ मोती और मूंगा नहीं पहनना चाहिये।
5 पुखराज के साथ-हीरा, नीलम तथा गोमेद नहीं पहनना चाहिये।
6 हीरे के साथ माणिक्य, मोती, पुखराज तथा मूंगा नहीं पहनना चाहिये।
7 नीलम के साथ माणिक्य, पुखराज तथा मोती नहीं पहनना चाहिये।
8 गोमेद के साथ माणिक्य, मोती, पुखराज तथा मूंगा नहीं पहनना चाहिये।