Skip to content Skip to footer

(1)  माणिक्य रत्न सूर्य के प्रकाश में लाल रंग की किरणें चारों तरफ बिखरने लगें वह माणिक्य श्रेष्ठ माणिक्य माना जाता है ।

(2)  माणिक्य रत्न को दूध में डालने पर लाल किरणें दिखाई देने लगें तो वह माणिक्य श्रेष्ठ माणिक्य माना जाता है ।

(3) माणिक्य रत्न अन्धकार में प्रकाशित होता हो तो वह माणिक्य श्रेष्ठ माणिक्य माना जाता है ।

(4) माणिक्य रत्न कमल की पंखुड़ियों में रखने पर चमकने लगे तो वह माणिक्य श्रेष्ठ माणिक्य माना जाता है ।

(5)  माणिक्य रत्न सूर्य के सामने रखने पर दपर्ण के नीचे की तरफ छाया भाग में किरणें दिखाई दें तो वह माणिक्य श्रेष्ठ माणिक्य माना जाता है ।

(6) माणिक्य रत्न को पत्थर पर घिसने से पत्थर घिस जाये तो वह माणिक्य श्रेष्ठ माणिक्य माना जाता है ।

(7) श्रेष्ठ माणिक्य लाल कमल की पंखुड़ियों के समान लाल होता है ।

en_USEN