मेष राशि में बुध हो तो जातक कृशदेही, चतुर, प्रेमी, नट, सत्यप्रिय, रतिप्रिय, लेखक होता है।
वृष में हो तो शास्त्रज्ञ, व्यायामप्रिय, धनवान्, गम्भीर, मधुरभाषी, विलासी, रतिशास्त्रज्ञ होता है।
मिथुन राशि में हो तो मधुर भाषी, शास्त्रज्ञ, लव्ध-प्रतिष्ठ, वक्ता, लेखक, अल्पसन्ततिवान्, विवेकी, सदाचारी होता है।
कर्क राशि में हो तो बाचाल, गवैया, स्त्रीरत, कामी, परदेश वासी, प्रसिद्ध कार्यकारी, परिश्रमी होता है।
सिंह राशि में हो तो मिथ्याभापी, कुकर्मी, ठग, कामुक होता है।
कन्या राशि में हो तो वक्ता, कवि, साहित्यिक, लेखक, सम्पादक, सुखी होता है।
तुला राशि में हो तो शिल्पज्ञ, चतुर, वक्ता, व्यापारदक्ष, आस्तिक, कुटुम्बवत्सल, उदार होता है।
वृश्चिक राशि में हो तो व्यसनी, दुराचारी, मूर्ख, ऋणो, भिक्षुक होता है।
धनु राशि में हो तो उदार, प्रसिद्ध, राजमान्य, विद्वान्, लेखक, सम्पादक, वक्ता होता है।
मकर राशि में हो तो कुलहीन, दुषशील, मिथ्याभाषी, ॠणी, मूर्ख, डरपोक होता है।
कुम्भ राशि में हो तो कुटुम्बहीन दुखी, अल्पधनी होता है ।
मीन राशि मे हो तो सदाचारी, भाग्यवान्, प्रवास में सुखी, घन-सग्रही, कार्यदक्ष, मिष्ठभापी, सहनशील, स्वाभिमानी होता है।