![Acharya Harish Gautam](https://tarushastro.com/wp-content/uploads/2022/04/pexels-frank-cone-3279307-760x1140.jpg)
संक्षिप्त जानकारी
आचार्य हरीश गौतम एक वैदिक ज्योतिषी हैं । वह डिग्गी तहसील मालपुरा, जिला टोंक, राजस्थान से हैं ।
उन्होंने “कनिष्ट उपाध्यय तथा वरिष्ट उपाध्यय” की पढाई जगद्गुरु निम्बार्काचार्यपीठ श्री, सलेमाबाद से, शास्त्री “केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर” से तथा आचार्य व शिक्षा शास्त्री "जगद्गुरु रामानंद आचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय" से पूरी की ।
उन्हें अपने दादा जी तथा गुरु श्री “श्रीजी महाराज” के दिव्य वातावरण व सानिध्य प्राप्त हुआ । उन्ही की आशीर्वाद और ईश्वर की कृपा से उन्होंने ज्योतिष के विषय को अपना मार्ग निर्धारित किया ।
उन्होंने अपने गुरु जी से ज्योतिष के स्कन्धो का ज्ञान लेना बहुत कम उम्र में प्रारंभ कर दिया था ।
6 वर्षो से अधिक समय से वह अपने ज्योतिषीय ज्ञान से समाज की सेवा कर रहे हैं ।
उनकी कई पीढ़िया “श्री कल्याण मंदिर, डिग्गी ’ के परंपरागत रूप से सेवा-पूजा का काम भी कर रही हैं ।
आचार्य जी ने शुक्ल यजुर्वेद का अध्यन किया हैं तथा वह ज्योतिष के माध्यम से लोगो की जीवन शैलि को आसान व सरल बनाने का प्रयत्न कर रहे हैं ।
आचार्य जी से आप वैदिक ज्योतिष के आलावा वैदिक अनुष्ठान, व्यवसाय, करियर, शुभ-मुहूर्त आदि के बारे में संपर्क कर सकते हैं ।