प्रातः काल-
प्रतिदिन सूर्योदय से 48 मिनट पूर्व का काल।
उषाकाल-
सूर्योदय से २ घण्टा पूर्व का काल।
अरुणोदयकाल-
सूर्योदय से 1 घण्टा 12 मिनट तक का काल |
अभिजित्काल-
पलगभग दोपहर 11.36 बजे से 12.24 बजे तक का काल बुधवार को अभिजित्काल नहीं होता है |
प्रदोषकाल-
प्रतिदिन सूर्यास्त के 48 मिनट बाद तक का काल।
गोधूलिकाल-
प्रतिदिन सूर्यास्तके 24 मिनट पहले तथा 24 मिनट बाद तक का काल।
राहुकाल-
प्रतिदिन 1 घण्टे 30 मिनट तक का काल।
रविवार को 16:30 से 18 बजे तक।
सोमवारको 7:30 से 9.00 बजे तक।
मंगलवारको 15:00 से 16:30 बजे तक ।
बुधवारको 12:00 से 13:30 बजे तक।
गुरुवारको 13:30 से 15:00 बजे तक।
शुक्रवारको 10:30 से 12:00 बजे तक
शनिवारको 9:00 से 10.30 बजे प्रातः तक रहता है।
गुलिककाल-
प्रतिदिन 1 घण्टे30 मिनट तक का काल।
रविवारको 15:00 से 16:30 बजे तक।
सोमवारको 13:30 से 15:00 बजे तक ।
मंगलवार 12:00 से 13:30 बजे तक।
बुधवार 10:30 से 12:00 बजे तक ।
गुरुवार 9:00 से 10:30 बजे तक।
शुक्रवार 7:30 से 9:00 बजे तक
शनिवारको 6.00 से 7.30 बजे तक होता है।
यमगण्डकाल-
प्रतिदिन 1 घण्टे30 मिनट तक का काल।
रविवारको 12:00 से 13:30 बजे तक।
सोमवारको 10:30 से 12:00 बजे तक।
मंगलवारको 9:00 से 10:30 बजे तक।
बुधवारको 7:30 से 9:00 बजे तक ।
गुरुवारको 6:00 से 7:30 बजे तक।
शुक्रवारको 15:00 से 16:30 बजे तक
शनिवारको 13:30 से 15:00 बजे तक होता है।