संक्षिप्त जानकारी
आचार्य हेमंत कुमार व्यास वैदिक ज्योतिषी हैं । वह मूल रूप से सांभर-झील, जिला जयपुर राजस्थान के रहने वाले हैं तथा जयपुर निवारू रोड पर भी उनका निवास स्थान हैं।
उन्होंने “कनिष्ट उपाध्यय तथा वरिष्ट उपाध्यय” की पढाई मेड़ता सिटी से, शास्त्री तथा आचार्य (साहित्य विषय) "जगद्गुरु रामानंद आचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय" से, “शिक्षा शास्त्री” बोरावड, जिला नागौर तथा ज्योतिष से आचार्य "केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर" से पूरी की ।
ज्योतिष का संबंध उनके परिवार से पांच पीढ़ियों से जुड़ा हुआ है, ज्योतिष के प्रति उनका रुझान कम उम्र से ही होंने के कारण आचार्य जी ने 12 वर्ष की आयु से ही वैदिक कर्मकांड करना प्रारंभ किया तथा 16 वर्ष से अधिक समय से वह ज्योतिष्य ज्ञान और अनुभव से ज्योतिष का प्रचार कर रहे हैं ।
आचार्य जी की भविष्यवाणीयों का आधार ईश्वर तथा लघु पाराशर सिद्धांत हैं ।
वैदिक ज्योतिष परामर्श के अलावा, उनकी मुख्य विशेषज्ञता ज्योतिषीय कर्मकांड, अनुष्ठान, वास्तु, आदि हैं ।
आचार्य जी को “अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मलेन, जलमहल, जयपुर” में रजत पदक से सम्मानित किया गया हैं ।
आचार्य जी स्वभाव सरल तथा निर्मल हैं । अपने ग्राहकों की मूल समस्याओं को समज कर व उनके ग्रहों की कुंडली और स्थिती का विस्तृत अध्यन करके उन्हें उपयोगी सुझाव प्रदान करते हैं ।