सामग्री पर जाएं Skip to footer

विशेष अवसर के लिए शुभ मुहूर्त

भारतीय संस्कृति में प्रत्येक कार्य को प्रारम्भ करने के लिए ग्रह नक्षत्रों की तत्कालीन स्थिति के आधार पर शुभाशुभ (शुभ - अशुभ) समय का निर्णय किया जाता है। इस भावना से कि शुभ समय मे कार्यारम्भ करने से कार्य का परिणाम शुभ होगा ! प्राय: विवाह संस्कार, यज्ञोपवीत संस्कार, गृहारम्भ, गृहप्रवेश, षोडश संस्कार आदि जीवन के समस्त मांगलिक कार्य शुभ मुहूर्त में विचार कर दिये जाते है। सभी मुहूर्तों में नक्षत्र एवं शुभ योगों की प्रधानता होती है, उदाहरणार्थ विवाह में विहित नक्षत्र और अभिजीत् का मान,

निर्वेधै: शशिकरमूलमैत्रपित्रय
ब्राह्‍मान्त्योत्तरपवनैः शुभो विवाह: ।
रिक्ताऽमारहिततिथौ शुभेऽह्नि वैश्व
प्रान्त्यांघ्रिः श्रुतितिथिभागतोऽभिजित्स्यात् ।।

पञ्चशलाका वेध से रहित- मृगशिरा, हस्त, मूल अनुराधा, मघा, रोहिणी, रेवती, तीनों उत्तरा और स्वाती इन 11 नक्षत्रों में रिक्ता (4/9/14 ) और अमावस्या को छोडकर अन्य तिथियों और शुभवारों में विवाह करना शुभ होता है।

मानवीय जीवन की भूत एवं भविष्य की अशुद्धियों के निवारण तथा उसके उत्कृष्ट व्यक्तित्व के लिए भारतीय संस्कृति में संस्कारो की व्यवस्था की गई है। सामान्यत: ये संस्कार सोलह माने गये है।

संस्कारों में प्रथम संस्कार गर्भाधान तथा सोलहवा संस्कार अन्त्येष्टि संस्कार है, जो मरणोपरान्त किया जाता है।

संस्कारों का उद्देश्य मानवीय विकास, पवित्रता, नैतिकता का विकास व्यक्तित्व निर्माण अदृश्य बाधाओ व अशुभ शक्तियों का विनाश और भौतिक समृद्धि है।
जातक का जन्म होने पर जातकर्म एवं नामकरण मुहूर्त के विषय में मुहूर्तचिन्तामणि में कहा गया है कि:

तज्जातकर्मादि शिशोर्विधेयं पर्वाख्य रिक्तोनतिथौ शुभेऽह्नि ।
एकादशे द्वादशकेऽपि घस्त्रे मृदुध्रुवक्षिप्रचरोडुषु स्यात् ॥

मुहूर्त की आवश्यकता

मुहूर्त का लोकव्यवहार से निकट का सम्बन्ध है। अनेक स्थानों के विवेचन से सिद्ध होता है, कि ये अनादिकाल से चले आ रहे हैं। सम्प्रति विवाहादि संस्कार तो मुहूर्त के बिना होते ही नहीं है। गृहारम्भ, गृह प्रवेश, बीज बोना, कटाई, दवाई इत्यादि कर्म भी मुहूर्त के बिना नहीं होते हैं। अन्य भी अनेक व्यावहारिक कार्य मनुष्य मुहूर्तानुसार करते हैं। केवल वैदिक धर्मी ही नही, लिंगायत और जैन भी पद - पद पर मुहूर्त पूछते है। हमे थोड़ा सा ज्योतिष ज्ञान होने के बाद उसकी क्रमशः वृद्धि होने का और आज तक उसका वैज्ञानिक अस्तित्व रहने का एक मुख्य कारण मुहूर्त की आवश्यकता है।

आपका ज्योतिषीय
अध्ययन

«ग्रहों का जादुई अर्थ देखें, आपके लिए मेरी एस्ट्रो रीडिंग निम्नलिखित हैं»

यहां तरुष एस्ट्रो में, हमारा मुख्य ध्यान आपके जैसे दिव्य लोगों को ज्योतिष का उपयोग करने में मदद करना है ताकि आपके प्रेम जीवन को बेहतर बनाया जा सके, अपने रिश्तों में स्पष्टता प्राप्त की जा सके और आपके व्यवसाय में अधिक पैसा कमाया जा सके। हम यहां भविष्यसूचक ज्योतिष पर ध्यान केंद्रित करते हैं, और पढ़ने के कौशल को सीखते हैं जिसका उपयोग आप अपने दैनिक जीवन में करेंगे।

आपका निःशुल्क व्यक्तिगत
राशिफल

अब आप ज्योतिष के विशेषज्ञों के व्यापक विश्लेषण से लाभ उठा सकते हैं। हम आपको आपकी वर्तमान स्थिति का संपूर्ण और पूरी तरह से व्यक्तिगत विश्लेषण प्रदान करने के लिए, साथ ही साथ आपके सामने आने वाली किसी भी स्थिति को हल करने में मदद करने के लिए आपको 100% सटीक भविष्य की भविष्यवाणियां और पेशेवर सलाह प्रदान करने के लिए आपकी सेवा में हमारे सभी व्यावसायिकता और प्रतिभाओं को आपकी सेवा में रखेंगे।

    अपना लिंग चुनें:

    महिलापुरुषअन्य
    अपनी जन्म तिथि चुनें:

    अपने जन्म के समय का चयन करें:





    hi_INHI