सामग्री पर जाएं Skip to footer

तिथि और तारीख में अन्तर है । एक सूर्योदय काल से अगले सूर्योदय काल तक के समय को तिथि कहते हैं । तिथि का मान रेखांश के आधार पर विभिन्न स्थानों पर कुछ मिनट या घण्टा घट-बढ़ सकता है । तारीख आधी रात से अगली आधी रात तक के समय को कहते हैं । तारीख 24 घण्टे की होती है । यह आधी रात 12 बजे से प्रारम्भ होकर दूसरे दिन आधी रात 12 बजे समाप्त होती है । यह सब स्थानों पर एक समान 24 घण्टे की है ।

दिनमान-रात्रिमान

सूर्योदय से सूर्यास्त तक का समय ‘दिनमान’ तथा सूर्यास्त से अगले सूर्योदय तक का समय ‘रात्रिमान’ है । 21 मार्च तथा 22 सितम्बर को प्रतिवर्ष दिन-रात बराबर होते हैं । 21 जून को सबसे बड़ा दिन तथा सबसे छोटी रात होती है तथा 23 दिसम्बर को सबसे बड़ी रात तथा सबसे छोटा दिन होता है । उत्तरी ध्रुव तथा दक्षिणी ध्रुव पर 6-6 महीने के दिन और रात होते हैं ।

hi_INHI