सामग्री पर जाएं Skip to footer
वैदिक पंडित
पता: Sambhar Lake, Rajasthan
संक्षिप्त जानकारी

पंडित गजेन्द्र उपाध्य एक वैदिक पंडित हैं । वह दैत्य गुरु शुक्राचार्य जी की पुत्री देवयानी (तीर्थ), सांभर लेक के निवासी हैं। उन्होंने “राजकीय शाकंभर पीजी कॉलेज सांभर झील” से अपनी ब.कॉम की पढाई पूरी की हैं ।

उनके दादा जी श्री भाहलेचन्द्र जी (भागचंद जी) सांभर के जाने – माने पंडित तथा ज्योतिषीय गणित के विद्वान थे । उनका कार्यालय “भ्रगु-ज्योतिष” के नाम से विख्यात था ।

ज्योतिष और कर्मकांड का संबंध उनके परिवार से कई वर्षों से जुड़ा हुआ है, इसलिए उन्होंने ज्योतिष और कर्मकांड भी सीखना शुरू कर दिया ।

वह सभी प्रकार के कर्मकांड जैसे विवाह संस्कार, अन्तेय्ष्टि कर्म, पूजा, पाठ, अनुष्ठान, शुद्धिकरण तथा ज्योतिष में प्रश्न कुंडली, लग्न कुंडली, जन्म कुंडली आदि का भी अध्यन करते हैं ।

वह 4 से अधिक वर्षों से अपने ग्राहकों के साथ अपने ज्योतिषीय वैदिक ज्ञान और 8 वर्षो से अधिक वर्षो से कर्मकांड का विस्तार कर रहे है ।

आचार्य जी का मानना हैं की गौ-माता की सेवा करने से 33 कोटि देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता हैं तथा “राधे-राधे” तथा “ॐ नमः भगवते वासुदेवाये” मन्त्र का नियमित स्मरण करने से एक नवीन सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं ।

पंडित जी का कहना यह हैं की अगर आप चाहकर भी पूजा-पाठ अनुष्ठान आदि कर्म के लिए समय नही निकाल पाते हैं तो आप अपने माता पिता की मन लगाकर सेवा करे उनके चरणों में स्वर्ग हैं ।

hi_INHI