सामग्री पर जाएं Skip to footer
वैदिक कथा वाचक
पता: वृन्दावन ,उत्तर प्रदेश
संक्षिप्त जानकारी

आचार्य पवन जी पाठक एक वैदिक कथा वाचक हैं। वह श्री धाम वृन्दावन, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तथा वर्तमान में वह आगरा में रहते हैं । उन्होंने “बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी” से अपनी आचार्य की पढाई पूरी की हैं ।

आचार्य जी, एक दिव्य वातावरण में पले-बढ़े और उन्हें विभिन्न कथाकारों द्वारा धार्मिक ग्रंथों की कथा-सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और इस दिशा में उनकी रुचि और जिज्ञासा के कारण उन्होंने कम उम्र से ही अपने धर्म का प्रचार करने के लिए धार्मिक-ग्रंथो के कथा वाचन को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना लिया।

आचार्य जी पीछले 12 वर्षो से अधिक समय से धार्मिक कथा वाचन कर रहे हैं। राधा रानी के आशीर्वाद से वह विभिन्न कथायें - श्रीमद् भागवत कथा, श्री राम कथा, शिव पुराण कथा आदि कथायें भारत के विभिन्न प्रान्तों में व विदेशो में जाकर अपने सनातन धर्म का प्रचार एवं धार्मिक कथाओं द्वारा लोगों को धर्म की ओर प्रेरित करते है ।

उनके इस सफ़र में उनके माता-पिता, गुरुओं, ताऊ जी व उनके बड़े भाईयों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

उनके सरल स्वभाव, मधुर वाणी से वह लोगो को मंत्रमुग्ध कर देते हैं इसलिए उनके सभी श्रोता गण आचार्य जी के कथा वाचन को बहुत ही पसंद करते हैं ।

आचार्य जी से आप श्रीमद् भागवत कथा, श्री राम कथा, शिव पुराण आदि को अपने निवास स्थान, ग्राम, प्रदेश में करवाने के लिए संपर्क कर सकते हैं।

hi_INHI