वृश्चिक

June 01 - June 30

बड़ों के मार्गदर्शन से कार्यक्षेत्र में तरक्की और सम्मान की प्राप्ति होगी । आपके विरुद्ध षड्यंत्र हो सकता है, शत्रुपक्ष से दूरी रखे । परिवार में कटुता बड़ेगी, वाणी का समय रखे। आपकी सकारात्मक सोच से परिणाम सुखद होंगे | अपनी गोपनीयता बनाये रखें | मान सम्मान में कमी, वाहन सावधानी से चलाए दुर्घटना हो सकती है।