सिंह

June 01 - June 30

व्यापार में विस्तार से विदेश यात्रा के योग । परिवार में अन्य के बीच में आने से कलह होगा। जीवन साथी के साथ लम्बी यात्रा पर जा सकते हो । वाहन दुर्घटना के योग हैं | शत्रु के सामने अपनी मान बाडाई न करें हानि हो सकती है। वरिष्ठ जनो की सेवा का लाभ ले यश बढेगा उच्च अधिकारीयों के सहयोग से रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे।