मिथुन राशि

June 01 - June 30

संतान पक्ष से प्रसन्न्नता होगी। समस्यायो का डटकर सामना करें समाधान निकलेगा । आपके कार्यों से आपका प्रभाव बढ़ेगा। नौकरी में तरक्की होगी। परिवार में अपनी वाणी का संयम रखते हुए सांमजस्य स्थापित करे । कार्य क्षेत्र के विस्तार से कार्यभार रहेगा । लाभ होगा । गुरु गोचर से भविष्य में आने वाली समस्याओं का समाधान होगा ।