आपके द्वारा कार्य क्षेत्र में पहले किये गये प्रयासों से धन लाभ होगा जिससे मन में प्रसन्नता होगी। विरोधियों से सतर्क रहें मान हानि हो सकती है। वाणी का संयम रखें। निराश न हो । मांगलिक कार्यो से मन में सकारात्मकता बढेगी । अतिथि सेवा से मानसिक शांति प्राप्त होगी ।